/एसआईआर प्रक्रिया में तैनात बीएलओ की इलाज के दौरान मौत

कासगंज मैं एस आई आर प्रकिया मैं तैनात बी एल ओ की फरीदाबाद अस्पताल मैं चिकित्सा के दौरान हुई मौत,

साथी अध्यापक का आरोप एस आई आर प्रक्रिया के तहत बड़े कार्य के बोझ से शिथिल होने के चलते हो गए थे  बीमार,


एंकर -- कासगंज जनपद के सोरों ब्लॉक  स्थिति कम्पोजिट विधालय देवरी विकास खण्ड  मैं तैनात अध्यापक रोहताश कुमार को ग्राम प्रहलादपुर मैं भाग संख्या 132 मैं बी एल ओ की डयूटी लगाई गई थी,29 नवम्बर 2025 को गणना प्रपत्र एकत्रित करने के दौरान उनको चक्कर आ गया और विधालय मैं ही जमीन पर गिर गए, घर पहुंचने के बाद स्थिति और खराब होने लगी तब परिजनों ने उन्हें फरीदाबाद स्थित अस्पताल मैं चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु होने का समाचार मिला, सूचना मिलते ही जनपद के कई विकास खण्डों पर तैनात शिक्षक और बी एल ओ उनके आवास पर सांत्वना देने पहुंचे, जहां जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जो समय सीमा बाद मैं बड़ाई गई अगर इसे पहले बढ़ाने का आदेश जारी कर देते तो शस्यद काम का बी रल ओ पर इतना अधिक मानसिक दबाब न होता और जिस तरह से तमाम बी एल ओ साथी अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए वो घटना न होतीं।।

@samachar24news


बाइट -- देवेंद्र सिंह यादव (जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष)

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2