थाना साइबर क्राइम हाथरस पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प खुलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
अवगत कराना है कि वादी अनिल कुमार पुत्र राम खिलाडी निवासी ग्राम कुरसंडा थाना सादाबाद जनपद हाथऱस द्वारा थाना साइबर क्राइम पर सूचना दी कि उसको ऑनलाईन साइट पैट्रोल पम्प केएसके डिलरशिप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पैट्रोल पम्प की जगह खाली है । जिसके उपरांत वादी ने साइट खोलकर आवेदन कर दिया । जिसके उपरांत वेबसाइट चलाने वाले व्यक्तियों ने अनिल उपरोक्त से पैट्रोल पम्प की डीलरशिप देने के नाम पर अलग अलग तारीखों में 27.01.2025 से 23.04.2025 तक अलग अलग प्रोसेस करने के नाम पर कुल 32 लाख 45 हजार रुपये किश्तों में अपने खातों में डलवा लिये । जिसके बाद वादी द्वारा मथुरा रिफाइनरी मे जाकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि वह फर्जी साइट है व उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है । वादी कि लिखित तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में वेबसाइट बनाने वाली अमेरिका बेस्ड कम्पनी godaddy.com से जानकारी प्राप्त की गयी एवं इंडियन ऑईल कॉरपोरेशन से भी फर्जी पैट्रोल पम्प कम्पनी HTTPS://PETROLPIMP-KSK.COM की सत्यता का पता लगाया गया । जिससे कम्पनी के फर्जी होने के पता चला । वेबसाइट का प्रयोग करने वाले व डोमेन खरीदने वाले व्यक्तियों की जानकारी की गयी तो छोटे राजा परिहार पुत्र उत्तम परिहार निवासी ग्राम गागौनी थाना सिहोर जिला शिवपुरी राज्य मध्य प्रदेश हाल पता बघेल फौजी का मकान त्यागी नगर थाना मुरार जिला ग्वालियर राज्य मध्य प्रदेश व इसके साथ साइबर ठगी करने वाले कई अन्य साथियों के नाम प्रकाश में आये थे । पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान ही ठगी करने में प्रयुक्त हुए सिम कार्ड व रुपये लेने के लिये प्रयुक्त हुए खाता धारकों को चिन्हित कर अन्य सह अपराधियों के नाम पते ज्ञात कर इनके खातों को खंगाले गये थे ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशिन मे व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के कुशल नेतृत्व मे थाना साईबर क्रइम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.12.2025 को टैक्निकल साधनों की मदद से पैट्रोल पम्प खुलवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त छोटे राजा परिहार उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.12.2025 को प्रकाश में आये अभियुक्त देवराज पुत्र मनोज निवासी न्यू अशोक कालोनी मुराद थाना ठाठीपुर ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार देवराज द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी जीमेल आईडी के माध्यम से godaddy.com वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइट HTTPS://PETROLPIMP-KSK.COM बनाकर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडिट के नाम से फर्जी पेट्रोल पम्प की विज्ञप्ति निकाली थी । मैने GODADDY से फर्जी वेबसाइट HTTPS://PETROLPIMP-KSK.COM खरीदने के लिये अपने ही मो0न0 का प्रयोग किया था जो कि मेरे नाम पर ही दर्ज है । अनिल कुमार(वादी) द्वारा बेबसाइट पर विज्ञापन देखकर दिये गये नम्बर पर संपर्क किया गया । फिर मैने उसको फाइल चार्ज व पेट्रोलपम्प की डीलरशिप दिलाने के नाम पर मेरे द्वारा दिये गये खातों में रुपये डलवा लिये थे । मैं जिन खातो मे फ्राड के पेसे डलवाता था वो खाते व फ्राड के काम मे प्रयोग करने हेतु सिम कार्ड द्वारा उपलब्ध करायी जाती थी। जिसके बदले में मै इन्हे फ्राड की राशि में से 10 प्रतिशत हिस्सा देता था । जो खाते मुझे प्राप्त होते थे उन खातो में जो फ्रॉड का पैसा आता था उसको निकलाने की जिम्मेदारी मेरी गैंग के जिन साथियों की थी उनको मैं फ्राड की राशि मे से 20 प्रतिशत हिस्सा देता था । वैबसाइट को संचालित करने मे अपने दोस्तों की मदद करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त देवराज उपरोक्त से विस्तृत पूछताछ करते हुये आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रायस करते हुए पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
@@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें