थाना सिकंदराराऊ के एक गांव में किशोर ने चार वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया | जिसको लेकर बालक के पिता ने किशोर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया हैँ |
थाना सिकंदराराऊ के कासगंज रोड स्थित एक गांव का किशोर 4 वर्षीय बालक को बहला फुसलाकर घर ले गया और घर में खेलने का लालच दिया, लालच में आकर बालक रोजाना किशोर के घर जाता था, और किशोर चार वर्षीय बालक के साथ को कम करता था | दो दिन पूर्व बालक के शरीर में दर्द हुआ तब जाकर उसने स्वजनों को मासूमियत भाषा में पूरा प्रकरण बताया | बालक के पिता ने कोतवाली सिकंदराराऊ में किशोर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया हैँ |
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें