कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गढ़ी बूद्धू खां में प्लॉट के विवाद को लेकर दो महिलाओं के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई | पीड़ित महिला ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है |
1 जनवरी सुबह 11 बजे मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां में प्लॉट के विवाद को लेकर सोनम देवी पत्नी हरी बाबू के साथ विजय पुत्र नामालूम, बंटी पुत्र विजय, गौरव पुत्र विजय, बंटी की पत्नी ने गाली गलौज देते हुए लात घुसों व लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा | बीच बचाव करने आई सोनम की जेठानी नारायण देवी पत्नी देवेंद्र को भी आरोपितों ने बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा जिससे सोनम और उसकी जेठानी नारायण देवी गंभीर रूप से घायल हो गए |
पीड़ित सोनम देवी ने विजय, बंटी,गौरव और बंटी की पत्नी के खिलाफ कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है |
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें