राजनीति में ईमानदारी की मिसाल थे कर्पूरी ठाकुर: डॉ राकेश सिंह राना

सिकंदराराऊ। 

सामाजिक न्याय की परिकल्पना को मूर्तरूप देने वाले, पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न, जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती पूर्व विधान परिषद सदस्य डा राकेश सिंह राना के कार्यालय पर मनाई गई। 

डॉ राकेश सिह राना ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अभाव में रहते हुए भी अपने स्वभाव को नियंत्रित रखा, समाजवादी पथ के अविचलित राही, सादगीपूर्ण जीवन यापन कर समाजवादी विचारधारा को आजीवन मूर्त रूप दिया। उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। महामानव भारत रत्न से सम्मानित, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मजयंती पर उनके स्मृतियों को श्रद्धा पूर्वक सादर नमन करता हूं।कर्पूरी ठाकुर ईमानदार नेता थे। वास्तव में वह जननायक थे। वह बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे। 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी सिंह सविता ने की।

 इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह सविता, धर्मेंद्र सभासद ,अशोक कुमार सविता, कुशल पाल सिंह सविता, बंटी आर्य, जगदीश सविता, प्रेमपाल सिंह सविता, रामसरण सविता, कुमरपाल सिंह सविता, राकेश सविता, रामेश्वर दयाल ,कौशल सविता, राजेंद्र सिंह सविता आदि मौजूद थे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2