हाथरस से मां को दवा दिलवा कर लौट रहे बाइक सवार युवक को कासगंज रोड स्थित गांव नौरथा ईशेपुर के निकट गुरुवार की रात्रि को एक रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया । हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव नौरथा ईशेपुर निवासी भैरव सिंह उर्फ भोले पुत्र चंद्रसेन उम्र 26 वर्ष विद्युत विभाग में संविदा कर्मी था और उसकी तैनाती मध्य प्रदेश में थी। मां की बीमारी के कारण वह पिछले कुछ दिनों से अपने गांव आ गया था। गुरुवार को वह अपनी बीमार मां को दवा दिलवाने बाइक पर सवार होकर हाथरस गया था। रात्रि को दवा दिलवा कर जब वह अपनी मां के साथ गांव लौट रहा था । जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरुप मौके पर भैरव सिंह की मौत हो गई। युवक की मौत परिजनों में हाहाकर मच गया। सूचना पर परिजन एवं पुलिस पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । युवक की मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों एवं पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें