कस्बा के जी टी रोड पर स्थित सब्जी मंडी में फुटपाथ पर फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए । दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। जिससे जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है।
बतादे कि जी टी रोड पर बने फुटपाथ पर अतिक्रमण की मार है । अतिक्रमण के चलते राह निकलना भी दूभर हो जाता है। अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद है। बुधवार की शाम को जी टी रोड पर स्थित सब्जी मंडी में फुटपाथ पर फड़ को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। पहले दोनों पक्षों में मुंहबाद होने लगा और मामले ने तूल पकड़ लिया । दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे और पत्थर भी होने लगा जिससे जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचे ही झगड़ा कर रहे लोग शांत हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई । पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की है।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें