मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव तहसील परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें 56 मतों में से 53 मत पड़े । चुनाव सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर अजय पुंढीर 25 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी कुलदीप पुंढीर से महज तीन वोटो से जीतकर जीत हासिल की। इसी के साथ सचिव पद पर संजय यादव ने 34 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी बिंबसार से 16 वोटों से शानदार जीत हासिल की।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र राघव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्यपाल राघव एवं कोषाध्यक्ष पद पर गिर्राज किशोर जैसवाल निर्विरोध चुने गए ।
अध्यक्ष अजय पुंढीर और सचिव संजय यादव की जीत होने के बाद समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें