संगठन के लिए आपसी सामंजस्य होना बेहद आवश्यक : विनय चतुर्वेदी


सम्मेलन
सिकंदराराऊ । 

तहसील क्षेत्र में गत वर्ष सिकंदराराव प्रेस क्लब का गठन स्थानीय पत्रकारों के द्वारा किया गया है। तभी से सिकंदराराव क्षेत्र के समस्त पत्रकारों के द्वारा सिकंदराराव प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन कराया जाता है। इस बार भी संयोजक संदीप पुंढीर और सह संयोजक पंकज यादव के द्वारा सिकंदराराव में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन रविवार को अलीगढ़ रोड़ पर स्थित तरुण वैली गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी साथियों के साथ साथ जिला स्तर से भी सक्रिय संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

  कार्यक्रम संयोजक संदीप पुंडीर और सह संयोजक पंकज चौधरी और उनके सहयोगी मनोज जादौन, यतेंद्र सिंह, पवन पुंडीर, अनूप शर्मा, बॉबी जखेटिया, सुनील कुमार आदि के द्वारा सभी पत्रकारों का प्रतीक चिन्ह देकर पटका व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति समाजसेवी अतुल चौहान, कवि देवेंद्र दीक्षित शूल, समाजसेवी विवेकशील राघव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कवि प्रमोद विषधर द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी  द्वारा की गई। वहीं संचालन पत्रकार प्रेस परिषद के हाथरस जिलाध्यक्ष दीपेश भारद्वाज के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन के लिए आपसी सामंजस्य होना बेहद आवश्यक है। संगठन के प्रति सभी लोगों का समर्पण होना चाहिए। आपस में किसी प्रकार का मतभेद एवं देशभाव में रखें और सहयोग की भावना से कार्य करें। संगठन में शक्ति होती है। संगठन से किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि संगठन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ होता है। 

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रितिक गुप्ता, सुरेश सविता, अश्वनी यादव, उत्कर्षवर्ती पाठक, पुष्पकांत शर्मा, सुभाष चन्द्र, आशीष गुप्ता, विजय यादव, सतीश अग्रवाल, शिवम् प्रताप, इश्तियाक भारती, सुनील कुमार, फैजान भारती, ऋषभ प्रताप, अंकुर शर्मा, संजय सिंह, अशोक उपाध्याय, पीएन शर्मा, शकील शाह, हसरूदीन शाह, निखिल सिंह, अंकित सिसौदिया आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2