हाथरस रोड स्थित रामवती कुंज पर चार जनवरी को सुबह ग्यारह बजे से जनपद जनक स्व ० रामवीर उपाध्याय की जयंती उनके समर्थकों द्वारा पण्डित रामवीर उपाध्याय पुण्य स्मृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस० पी ० सिंह बघेल , जिला पंचायत अध्यक्ष सीमारामवीर उपाध्याय और सांसद अनूप प्रधान सम्मलित होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी , ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय , ब्लॉक प्रमुख पूनम पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के अलावा जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
आयोजक रानू पंडित , आशीष दीक्षित , आकाश दीक्षित , अमित शर्मा उर्फ बंटी भैया , लव पण्डित, रिंकू शर्मा , शैंकी पाठक आदि ने तैयारियों को लेकर बताया कि कार्यक्रम की तौयारी पूरी कर ली गईं हैं। क्षेत्र के लोगों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें