विद्यालय से पंखा, इनवर्टर, समर आदि सामान चोरों ने किया पार

सिकंदराराऊ 

     कोतवाली क्षेत्र के गांव थेगपुर के प्राथमिक विद्यालय के ताले चोरों ने चटका दिए । चोर विद्यालय से पंखा, इनवर्टर, समर आदि सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित प्रधानाचार्य ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। 

प्रधानाचार्य राधेश्याम ने दी तहरीर में उल्लेख किया है कि गत 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। जिसके कारण विद्यालय बंद रहा। इस दौरान विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने सामान पार कर दिया। 15 जनवरी को विद्यालय खोला गया तो विद्यालय परिसर से एक इनवर्टर, एक बैटरी, चार पंखे, समर सेबिल आदि सामान को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2