सरकारी स्टांप शुल्क चोरी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहित जिले और तहसील के अधिकारियों से की शिकायत

सिकंदराराऊ : 

     थाना सिकंदराराऊ के मोहल्ला रोशनगंज निवासी  प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र हुंडी लाल गुप्ता ने अपने पड़ोसी ऋषि माहेश्वरी पुत्र राजेंद्र माहेश्वरी उर्फ़ राजू फड़िया की सरकारी स्टांप शुल्क चोरी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहित जिले और तहसील के अधिकारियों से शिकायत की है |

 मोहल्ला रोशनगंज निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र हुंडी लाल गुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी राहुल पांडे, उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान और स्टांप कमिश्नर आगरा से लिखित शिकायत पत्र में बताया हैँ कि मेरा पड़ोसी ऋषि माहेश्वरी पुत्र राजेंद्र माहेश्वरी उर्फ राजू फड़िया ने 17 जून 2022 में संपत्ति के क्रय विक्रय के दौरान सरकारी स्टांप शुल्क की चोरी कर राजस्व को क्षति पहुंचाई है, यह कार्य भारत राजस्व अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है और दंडनीय अपराध है | 

 पत्र में प्रदीप गुप्ता ने अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल इस मामले की जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए |




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2