रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुआ सुंदरकांड एवं श्रीराम भजन कीर्तन का आयोजन

सिकंदराराऊ : 

    ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित आरसी हेल्थ केयर फार्मा के मंदिर प्रांगण में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार की देर शाम संगीतमय सुंदरकांड एवं श्रीराम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। संगीतमय कीर्तन में भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी....... एवं दीपमाला के साथ आरती का नजारा बेहद ही खूबसूरत था। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नजर आए। उसके बाद प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में प्रसाद उत्साह के साथ ग्रहण किया। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर विश्व व परिवार में सुख शांति की कामना की। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान राम श्री हरि विष्णु के अवतार माने जाते हैं। धार्मिक ग्रंथों में उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है। उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताए। लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया। भगवान राम में अनेक गुण हैं, जोकि हर व्यक्ति में जरूर होना चाहिए। भगवान श्रीराम में सहनशीलता और धैर्य की परकाष्ठा का विशेष गुण है। इस अवसर पर रमेश चतुर्वेदी, मुनेश चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, नरेश चतुर्वेदी, आरसी हेल्थ केयर फार्मा के निदेशक राजीव चतुर्वेदी, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, अरविंद कुमार शर्मा, रितिक पांडेय,मुदित भारद्वाज, विदितदेव चतुर्वेदी, सिद्धार्थ, हर्षित, युवराज, रुद्र, अर्जुन पंडित, वंश, स्पर्श, शौर्य कटारा, राकेश सेंगर सभासद, अवनीश यादव, निखिलेश सिसोदिया, आदि मौजूद थे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2