जल निगम द्वारा पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़क में फंसे वाहन

सिकंदराराऊ : 

     सिकंदराराऊ में जल निगम के द्वारा से पूरे कस्बे में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसको लेकर निगम के कर्मचारियों के द्वारा सारी गलियों को खोद दिया गया है और लापरवाही पूर्ण तरीके से गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है| जिसमें आए दिन वाहन चालकों के वाहन फस जाते हैं, वही स्कूली बच्चे भी गिरकर चोटिल हो जाते हैँ | 

रविवार की दोपहर दो बजे मोहल्ला गौसगंज में  होकर दो बिल्डिंग मटेरियल के ट्रैक्टर गुजर रहे थे, जो कि पाईपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फस गए । वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के के सहयोग से मशक्कत के बाढ़ गड्ढों में से ट्रैक्टरों को निकाला गया। वहीं जल निगम के कर्मचारियों की इस लापरवाही के प्रति इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2