मोहल्ला दमदमा स्थित कोचिंग सेंटर पर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं कोचिंग के समस्त छात्र छात्राओं ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने अपने विचार रखे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष इंद्रदेव पालीवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र और समाज को देने वाले महान विभूति, जिनका व्यक्तित्व विराट एवं अद्भुत रहा है। ऐसे व्यक्तित्व वाले स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर 1948 से ही लगातार काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन को विद्यार्थी परिषद अपना आदर्श इसलिए मानती है कि उनके पूरे जीवन को देखने से देश हमें देता है। सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें जैसे भाव मन में उत्पन्न होते हैं, जिसने राष्ट्र और समाज के लिए अपनी पूरी जीवन को खपा दिया। अपने राष्ट्र एवं समाज के लिए सभी सुख-सुविधाओं का त्याग दिया, ऐसे लोग समाज को आज भी प्रेरणा देने का काम कर रही है।
इस अवसर पर वंशिका शर्मा, अनन्या वार्ष्णेय, आयुषी, रिया, खुशी,वैष्णवी,नंदनी, पलक, अमन, मोक्ष,अनुराग,प्रियांशु, श्रेयश,अनुरुद्ध,हमाद,रहमानी, शौर्य,आदित्य, रोहित,तनु यादव, अनुष्का, लावन्या आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे |
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें