तहसील क्षेत्र में गत वर्ष सिकंदराराव प्रेस क्लब का गठन स्थानीय पत्रकारों के द्वारा किया गया है। तभी से सिकंदराराव क्षेत्र के समस्त पत्रकारों के द्वारा सिकंदराराव प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन कराया जाता है। इस बार भी संयोजक संदीप पुंढीर और सह संयोजक पंकज चौधरी के द्वारा सिकंदराराव में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। संयोजक और सह संयोजक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सिकन्दराराव के अलीगढ़ रोड पर स्थित तरुण वैली गेस्ट हाउस में सुबह 10:00 से तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं है। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के सभी साथियों के साथ साथ जिला स्तर से भी सक्रिय संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सिकंदराराव तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारों से अपील की है कि समय से तरुण वेली गेस्ट हाउस में पधार कर पत्रकार सम्मेलन की शोभा बढ़ाएं। यह कार्यक्रम आप सबका है और आपके आने से ही संपन्न होगा।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें