सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु तीन और सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में

सिकंदराराऊ :

 सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव 14 जनवरी को होना है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार हैं और सचिव पद के लिए दो अधिवक्ता मैदान में हैं। 

मुख्य चुनाव अधिकारी सी पी शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अजय पुंढीर, जय नारायण माहौर तथा कुलदीप सिंह पुंढीर ने दावेदारी की है। इसी के साथ सचिव पद के लिए विम्बसार सांकृतयायन व संजय यादव ने नामांकन किया है। 

सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव 14 जनवरी को होगा, जिसमें मत डालने का समय सुबह 10 से शाम 4  तक रहेगा।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2