नेहरू युवा केंद्र हाथरस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक हाथरस में विभिन्न चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मोटर सवार साइकिल राहगीरों को जागरुक करते हुए बताया कि हेलमेट का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग करें, ज़ेबरा क्रॉसिंग व यातायात ट्रैफिक लाइट को देखकर सड़क पार करें ।ट्रैफिक लाइट का मतलब लाल बत्ती जले तब रुक जाना, पीली बत्ती जले तब तैयार हो जाना और रोड पर अपने बाएं हाथ पर गाड़ी चलाएं ।शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं ,ज्यादा स्पीड में गाड़ी ना भगाए। जीवन अनमोल है तथा सड़क सुरक्षा अभियान में अपना योगदान दे।
युवा मंडल कपूरा के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान जैसी मुहिम लोगों को जागरूक करने, जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने और सड़कों को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाती है। यह मुहिम जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी हमें उम्मीद है कि लोग जागरूक होंगे अपना सहयोग देंगे और देश की सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना योगदान देंगे। आप जो बदलाव देखना चाहते हैं सबसे पहले खुद में ही वह बदलाव लाएं सड़क सुरक्षा अभियान 2025 से जुड़े और साथ मिलकर बहुमूल्य जीवन बचाएं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यातायत पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस एवं समस्त वालंटियर उपस्थित रहे।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें