क्षेत्र के गांव चिरायल में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में विशाल श्री राम रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह पुंडीर ने भगवान राम की पूजा अर्चना करके किया।
श्री पुंडीर ने कहा कि भगवान राम हिंदू समाज के लिए आदर्श हैं। उनके द्वारा स्थापित मर्यादाएं सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है ।अयोध्या में सैकड़ो वर्षों तक भगवान राम खुले आसमान के नीचे रहे ।2024 में भगवान राम के मंदिर के नव निर्माण के बाद वहां धूमधाम के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
श्री राम रैली गांव चिरायल से प्रारंभ होकर मऊ , अख्तियारपुर, बाजीदपुर, लिहा, आलमपुर आदि गांव से होकर गुजरी।
इस अवसर पर सोनू चौहान जिला पंचायत सदस्य, ठाकुर सतेंद्र सिंह, दीनदयाल सिंह चौहान, राजभान सिंह चौहान,
मुखराम चौहान, योगेश चौहान ,दिनेश चौहान ,अंकित चौहान ,प्रियांशु चौहान, संकित चौहान ,अरविंद चौहान ,लवकुश चौहान ,राजीव चौहान, सचिन चौहान, लखन चौहान, विवेक चौहान ,पंकज चौहान, रजत चौहान आदि मौजूद थे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें