नगर के स्कूलों में अपार आईडी बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ विजय सिंह चौहान ने बीआरसी पर स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत अपार आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निजी स्कूल संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्कूलों के प्रधानाचार्यों को शामिल किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि शासन के अति महत्वपूर्ण योजनाओं में अपार आईडी का काम है, जिसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दो दिनों के अंदर अविलंब आईडी बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अपार आईडी बनाने का कार्य सिकंदराराऊ में सबसे कम हुआ है और बहुत धीमी गति से चल रहा है। यदि कोई परेशानी है तो कार्यालय में कपिल गौतम से मिलकर समस्या का समाधान कर लें। यदि आधार कार्ड नहीं बना है तो बीआरसी पर स्कूल के माध्यम से पहुंचकर बनवा लें । नाम व जन्मतिथि में कोई परेशानी है तो so3 फॉर्म भरकर बीआरसी पर जमा करें।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी, आर के जादौन, अमीर सिंह यादव, देवेश सिसोदिया , सर्वेश यादव, बृजेश यादव, रवि शर्मा, मुनेश शर्मा, कपिल गौतम, पूर्वेंद्र शर्मा ,जुनैद अली, आदित्य बघेल, गुलजार गांधी ,नीरज बघेल, अवनीश शर्मा, राजू सूफी, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें