नगर के मंडी गांधीगंज में एक व्यापारी को ठगों ने अपनी बातों में लेकर बीस हज़ार रूपये ठग लिए। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।
गौरव गांधी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी मटकोटा की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान गांधीगंज में स्थित है । शाम को दो ग्राहक दुकान पर आये और कुछ सामान लिया उसके बाद बीस हज़ार रुपयों के नोट की अदला बदली करने को कहा। दुकानदार ने 500 - 500 के नोट बीस हज़ार रूपये ग्राहक को दे दिए। ग्राहक पैसे लेकर रफू चक्कर हो गया। पूरी घटना व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें