मंगलवार की शाम को अपने भतीजे को दवा दिलवाने के लिए घर से निकली युवती देर शाम तक नही पहुंची घर

बुधवार की सुबह युवती  अपनी महिला मित्र के साथ कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड पर मिली


सिकंदराराऊ :  

     कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मंगलवार की शाम को अपने भतीजे को दवा दिलवाने के लिए घर से निकली । देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं पहुंची । तो स्वजनों को चिंता हुई । स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी । बुधवार की सुबह युवती  अपनी महिला मित्र के साथ कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड पर मिली । पुलिस दोनों युवतियों को कोतवाली ले गई । पूछताछ के बाद दोनों को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। 

बताया जाता है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मंगलवार की शाम चार करीब अपने भतीजे को दवा दिलवाने की कहकर 5 वर्षीय भतीजे के साथ निकल आई । देर शाम तक युवती घर नहीं पहुंची । जिससे युवती के स्वजनों को चिंता होने लगी । स्वजनों ने युवती की तलाश शुरू कर दी । बुधवार की सुबह युवती कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड पर अपनी एक महिला मित्र के साथ स्वजनों को खड़ी मिली । जिससे मौके पर खासा हंगामा खड़ा हो गया । मौके पर लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवतियों को कोतवाली ले गई । जहां पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवतियों को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया । अबोध बालक के साथ रात भर गायब रही युवती से स्वजन पूछते रहे कि आखिर वह रात भर कहां रही । किंतु उसने स्वजनों को कुछ नही बताया। युवती की महिला मित्र ने बताया कि उसकी करीब एक वर्ष पूर्व युवती से मुलाकात हुई थी। बुधवार की सुबह उसके फोन पर पहली बार उसकी युवती से बातचीत हुई थी । बातचीत होने के वह युवती के कहने पर रोडवेज बस स्टेंड पर आ गई थी । मामले को लेकर लोगो में पूरे दिन चर्चा जारी रही ।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2