एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संविधान व स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हर वर्ष 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है। यह दिन देश के लिए बेहद गोरवान्वित करता है क्योंकि इसी दिन भारत ने अपने संविधान को अंगीकार किया था और एक गणतंत्र राष्ट्र बना था। यह दिन हमें 26 जनवरी, 1950 को हुए उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। संविधान सभा द्वारा अथक प्रयासों के बाद बनाया गया यह संविधान भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है। गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और देश के प्रति हमारे प्रेम को मजबूत करता है।
उन्होंने शपथ दिलाई कि संविधान में वर्णित अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहूंगा ,संविधान के आदर्शों संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करूंगा ,स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले महापुरुषों व शहीदों के उच्च आदर्शों को ह्रदय में सजाए रखने का पालन करूंगा ,भारत की प्रमुख एकता और अखंडता की रक्षा करूंगा ,देश की रक्षा आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करुंगा ,प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ-साथ अपने माननीय कर्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र के प्रति व्यक्ति के मानव अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन करने के साथ-साथ अपने शहर को स्वस्थ व साफ बनाने के लिए ना गंदगी करूंगा और ना किसी को करने दूंगग ,कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालूंगा ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, जितिन तरेटिया, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, श्याम वार्ष्णेय, कमलकांत दोबराबाल, आलोक सारस्वत, अजीत चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, माधुरी वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रवीन पचौरी, सत्यप्रकाश सारस्वत, रामगोपाल शर्मा, रजनी शर्मा, बेबी पचौरी, दीपक शर्मा, चंदन दोबाराबाल ,संजीव ,मोहित, देव उपाध्याय ,अंशु उपाध्याय, तुषार वार्ष्णेय, मदनगोपाल वार्ष्णेय,चिराग वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें