कस्वे के हसायन रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर पुरदिलनगर में समरसता का पर्व मकर संक्रांति मनाया गया ।
स्थानीय विद्यालय में मकर संक्रांति का पर्व खिचड़ी वितरण करके मनाया गया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजवीर शर्मा ने मकर संक्रांति पर्व के महत्व की बारे में भैया बहिनों को जानकारी दी तथा प्रधानाचार्य हरिशंकर शर्मा ने कहा कि समाज से छुआछूत और रुढिय़ों को समाप्त कर समरसता एवं स्वाभिमान जगाने का पर्व है।
मकर संक्रांति इस अवसर पर राकेश कुमार, राजन सिंह, शिशुपाल सिंह, हरपाल सिंह,प्रवीण, महिपाल, कपिल,बेबी रानी, प्रियंका, नीरज आदि उपस्थित रहे।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें