अधिशासी अधिकारी ने लिया अलाव का जायजा

पुरदिलनगर।

 कस्वे में पड रही कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत द्वारा जगह जगह लकडी डलवाई जा रही है जिससे कस्वे के लोग जगह जगह अलाव लगाकर तापते नजर आ रहे हैं। शाम को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने अपने नगर पंचायत के वावू व कर्मचारियो के साथ नगर के मुख्य बाजार में अलाव को पड रही लकडी का जायजा लिया व अपने कर्मचारियों को अलाव के लिए पड रही लकडी की मात्रा को बढाने व नयी कुछ जगह अलाव के लिए लकडी डालने के आदेश दिये व शाम को भ्रमण के दौरान लकडी डलवाने को भी कहा।

इस अवसर पर विनय राघव, सुमन जैन,अमरदीप आदि नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2