कस्वे में पड रही कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत द्वारा जगह जगह लकडी डलवाई जा रही है जिससे कस्वे के लोग जगह जगह अलाव लगाकर तापते नजर आ रहे हैं। शाम को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने अपने नगर पंचायत के वावू व कर्मचारियो के साथ नगर के मुख्य बाजार में अलाव को पड रही लकडी का जायजा लिया व अपने कर्मचारियों को अलाव के लिए पड रही लकडी की मात्रा को बढाने व नयी कुछ जगह अलाव के लिए लकडी डालने के आदेश दिये व शाम को भ्रमण के दौरान लकडी डलवाने को भी कहा।
इस अवसर पर विनय राघव, सुमन जैन,अमरदीप आदि नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें