छेड़छाड़ के आरोपी के यहां देर रात दविश देने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर परवेज कुमार राणा हुए घायल,

 एटा बिग ब्रेकिंग 



जिले में पुलिस के इकबाल को मिली चुनौती,



छेड़छाड़ के आरोपी के यहां देर रात दविश देने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर परवेज कुमार राणा हुए घायल,


घायल दरोगा को कराया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती ,


सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल  मौके पर पंहुचा,दरोगा का हुआ मेडिकल परीक्षण


 थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के खैरपुरा में देर रात घटित हुई है घटना।


एंकर यूपी पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाली एक घटना बीती रात जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में घटित हुई है, घटना कुछ इस प्रकार से है कि थाना  क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर सालवाहन उर्फ खैरपुरा मै एक छात्रा द्वारा 20 जून को तहरीर दी गई थी कि  कोचिंग से पड़कर घर बापस आते समय  रतन सिंह नामक व्यक्ति ने रास्ते में मक्का के खेत में बुरी नीयत से उसे खींचने का प्रयास किया गया परंतु उसके द्वारा शोर मचाने पर खेत में कार्य कर रही महिलाओं के पहुंचते देखकर मौका से भाग गया था, इसी मामले मै   सब इंस्पेक्टर परवेज कुमार राणा सिपाही के साथ करीब 8 बजे दबिश देने गए रतन सिंह के घर गए हुए थे। तभी आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और अचानक से एक युवक ने सर में डंडा मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां आनन-फानन मै सूचना मिलने पर थाना पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी संजय राघव मौके पर पहुंचकर  दरोगा प्रवेश राणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में चिकित्सीय परीक्षण के लिए लाया गया। चिकित्सक के अनुसार दरोगा के सर में चोट लगी  बताई गई है। 

थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दविश देने गए थे अचानक से हमला कर दिया गया है हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मामले मैं अभी तक किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मीडिया से कोई जानकारी शेयर नही की गई है।


*बाइट - शिव कुमार(चिकित्सक)*


*बाइट - धनंजय सिंह कुशवाह(अपर पुलिस अधीक्षक

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2