राधा नगर कॉलोनी के लोगों ने जल निकासी की समस्या को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

 राधा नगर कॉलोनी के लोगों ने जल निकासी की समस्या को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ

तहसील मुख्यालय के सामने स्थित राधा नगर कॉलोनी में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनी वासियों ने एक पाइप डालकर वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी थी। उसके  के टूट जाने से अब पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिससे कॉलोनी की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। कॉलोनी वासियों ने एकत्रित होकर एक प्रार्थना पत्र श्रीमान उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को इस आशय का दिया है कि तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था से पानी निकलवाया जाए। उसके बाद स्थाई रूप से पानी की निकासी का प्रबंध कराया जाए। 

 इस अवसर पर देवेंद्र दीक्षित शूल, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार बघेल, जागरण सिंह गोला ,नरेंद्र दीक्षित, बबलू शर्मा, अरविंद शर्मा एडवोकेट , प्रदीप शर्मा ,राज बहादुर बघेल , सुरेश सैनी ,सूरजपाल बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य , हरिश्चंद्र बघेल पूर्व प्रधान ,सत्येंद्र फौजी , मुनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2