गांव बपन्डई में एक किसान का मकान भरभरा कर गिरा
हसायन क्षेत्र के गांव बपन्डई में एक किसान का मकान बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। किसान ने बताया कि उस वक्त मकान गिरा तब परिवार के सभी लोग बाहर थे।अगर परिवार की किसी सदस्य पर मकान गिरता तो शायद जान भी जा सकती थी । वहीं किसान ने बताया मकान गिरने से मेरा हजारों रुपए का नुकसान हो गया । जिसमें एक मोटरसाइकिल और घर का सामान मकान के मलबे में दबने से बेकार हो गया। बताया जाता है कि बारिश की वजह से मकान गिर पड़ा। परंतु परिजन के किसी सदस्य को चोट नहीं आई है। मकान गिर जाने के बाद नहीं पहुंचे जिम्मेदार तो किसान ने मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।


एक टिप्पणी भेजें