सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा चोरी की बाइक समेत वाहन चोर गिरफ्तार
थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक वाहन चोर सुभाष पुत्र कमल सिंह निवासी तालिमपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की एक मोटरसाइकिल होंडा लीवो नं0-UP86P3379 बरामद हुई हैं । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उसने मोटरसाइकिल पिछले वर्ष जनपद मथुरा से चोरी की थी तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था ।


एक टिप्पणी भेजें