हसायन पुलिस ने किया एक चोर को गिरफ्तार , चोरी का जनरेटर बरामद
थाना हसायन पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी का एक जनरेटर बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसायन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक चोर अमित पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम करारमई थाना हसायन जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी का एक जनरेटर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद जनरेटर के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जनरेटर माह मार्च में श्रीमती सियादेवी उमा विद्यालय, करारमई से चोरी किया था।


एक टिप्पणी भेजें