पुलिस लाइन में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव एवं महिला सम्मेलन का आयोजन
वामा सारथी उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय की उपस्थिति में हरियाली तीज महोत्सव एवं महिला सम्मेलन का आयोजन कराया गया । इस दौरान उपाध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती डॉ वीना सिंह द्वारा अध्यक्षा वामा सारथी के आगमन पर पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित व स्वागत किया गया । इस अवसर पर महिला नृत्य संगीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा अपने संबोधन में हरियाली तीज पर्व के महत्व व मनाये जाने के बारे में जानकारी दी गई व उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने तथा उसके निराकरण हेतु आश्वस्त किया । तत्पश्चात वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान वितरित कर सम्मानित किया गया एवं उनके सुखद जीवन की कामना की गई । इस दौरान उपाध्यक्षा श्रीमती डॉ वीना सिंह, संयोजिका श्रीमती मंजू यादव, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, प्रभारी वामा सारथी राजकुमार यादव, महिला कांस्टेबल बबली, हेड कांस्टेबल सुखवीर सिंह एवं पुलिस परिवार की महिलायें व बच्चे उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें