पुलिस अधीक्षक हाथरस ने पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) हिमांशु माथुर का व्यवाहरिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनके कंधे पर स्टार लगाकर किया अलंकृत

 पुलिस अधीक्षक हाथरस ने पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) हिमांशु माथुर का व्यवाहरिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनके कंधे पर स्टार लगाकर किया अलंकृत 

हाथरस

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) हिमांशु माथुर का व्यवाहरिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनके कंधे पर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया तथा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

 उप्र पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक पद के आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त हिमांशु माथुर पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) को व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद हाथरस आवंटित किया गया था। हिमांशु माथुर पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु दिनांक 03.02.2023 को जनपद हाथरस में आगमन किया गया था तथा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न कार्यालयों, शाखाओं, अधिकारियों से जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण लिय़ा गया। इस दौरान थाना हसायन का चार्ज ग्रहण किया गया । व्यवहारिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 21.08.2023 को पुलिस उपाधीक्षक जनपद हाथरस का पदाधिकार ग्रहण किया गया । जिसके क्रम में पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) हिमांशु माथुर का व्यवाहरिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनके कंधे पर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया तथा पुलिस उपाधीक्षक हाथरस का पदाधिकार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2