अलीगंज ।गांव झकरई मक्का के खेत में 13 वर्षीय के सब मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल तीन भाई तीन बहनों में सबसे छोटी बताई जा रही है बेटी

 अलीगंज ।गांव झकरई मक्का के खेत में 13 वर्षीय के सब मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल तीन भाई तीन बहनों में सबसे छोटी बताई जा रही है बेटी

 मुरारी लाल कश्यप की 13 साल की बेटी सोमवार को विद्यालय पढ़ने गई थी। जब स्कूल से घर वापस नहीं आई तो घरवालों को चिंता सताने लगी आसपास काफी तलाश किया परंतु बेटी कोई सुराग नहीं लगा जब गांव के मिंटू अपनी पत्नी के साथ खेत पर फसल देखने गए तो उन्होंने देखा एक लड़की की लाश पड़ी है उसके ऊपर घास पड़ी है देखते ही बातें दोनों लोग भाग खड़े हुए गांव में इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए सब को देख कर लोगों ने बताया यह सब मुरारी लाल की बेटी का है जिसकी हत्या कर दी गई है लोग जिस खेत में लाश मिली है वह अशोक पंडित का बताया जा रहा है मिंटू बटाई पर काम करता है सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह मौके पर पहुंच गए सीओ भी मौके पर पहुंचे हैं । ग्रामीणों ने बताया मुरारी लाल की बेटी हमेशा अपने भाई के साथ ही स्कूल जाती थी परंतु आज न जाने क्यों अकेली गई खेसारी लाल की बेटी जूनियर हाई स्कूल की छात्रा थी तथा उसका पुत्र धर्मराज गांव के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था दोनों भाई-बहन हमेशा एक साथ स्कूल साइकिल से जाया करते थे सब को लेकर थाने पहुंची है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2