गांव पोरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गयी दो भैंसों की जान
तहसील क्षेत्र के गांव पोरा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से एक किसान की दो भैंसों की जान चली गई।
अज्ञात कारणों के चलते 11000 हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से एक किसान की दो भैंसों की करंट से चिपकने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव पौरा के रहने वाले बुद्धसैन नामक एक किसान की भैंस हर रोज की भांति रोड के सहारे बंधी हुई थी। परंतु अज्ञात कारणों के चलते हाईटेंशन की लाइन का तार टूट कर गिरने से भैंसों को करंट लग गया। जिससे पशुपालक की दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।


एक टिप्पणी भेजें