5 गांव के तालाब मत्स्य पालन हेतु आवंटित होंगे
उप जिला अधिकारी रामनयन की विज्ञप्ति के अनुसार तहसील जलेसर के अंतर्गत आने वाले रोहिना मिर्जापुर जलूखेड़ा चिरगवा मकसूदपुर सोना के तालाबों को 29 अगस्त दोपहर 11:00 बजे तहसील सभागार में तहसीलदार जलेसर की अध्यक्षता में पट्टा नीलामी किए जाएंगे इसमें आवंटित पटटा मत्स्य पालन हेतु किया जाएगा जिसके लिए मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का होना जरूरी है बोली दाताओं को 25% धनराशि तुरंत जमा करनी होगी इसके लिए आवश्यक प्रपत्र भी जमा करने होंगे संपूर्ण जानकारी के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है


एक टिप्पणी भेजें