पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अग्रिम जमानत खारिज
एटा। पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद जिला जज ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।डीजीसी रेशपाल सिंह राठौर ने बताया कि रामकिशोर यादव, इनके बेटे प्रिंस यादव, मुकेश कुमार निवासी नगला मथुरी राजा का रामपुर के विरुद्ध कोतवाली अलीगंज में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अग्रिम जमानत को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज के समक्ष याचिका दायर की गई। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद जिला जज अनुपम कुमार ने तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें