सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया भगवान आशुतोष का अभिषेक
सावन मास के महीने में जगह जगह मंदिरों पर शिव जी की शिवलिंग पर अभिषेक कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सोमवार को पुरानी तहसील रोड स्थित हर हर महादेव मंदिर पर भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। वहीं पंडित सुनील पंडित ने बताया कि भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से मन में शांति प्रदान होती है और भगवान शिव की आराधना करने से तन निरोग बनता है। रुद्राभिषेक के दौरान भगवान शिव की शिवलिंग का पंच रतन से अभिषेक कराया और मंत्र उच्चारण कर भगवान शिव की आराधना की। वहीं मौजूद सभी भक्तगण ने भगवान शिव के मंत्रों को श्रवण किया।
इस अवसर पर बुद्धसेन शर्मा, शरद शर्मा, पवन शर्मा, लालता प्रसाद उपाध्याय, सुमन शर्मा, रूद्र पंडित, निधि शर्मा, तारा देवी, प्रीति शर्मा, सिद्धि आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें