क्रिशमस दिवस के अवसर पर
अलीगंज स्थित, प्रतिष्ठत संस्थान जी. डी. इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे "क्रिशमस दिवस " को बड़े धुम -धाम और हर्शोल्लास के साथ मनाया गया ! साथ ही इस मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया! इस दौरान विद्यालय के प्रबंधकश्री सुल्तान सिंह यादव जी ने श्री अपने भाषण के माध्यम से सभी बच्चों को क्रिशमस दिवस की शुभकामना दिया !!विद्यालय के कक्षा 1 से 11 तक छात्रों जैसे -देवान्श पांडेय, आस्था, कौस्तुक ,अनुस्का, प्रतिस्ठा,संचित गुप्ता आदि तथा छोटे बच्चों ने जिन्गल वेल के गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया!! विद्यालय के प्राचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडे तथा उपप्रबंधक श्री यश जी ने भी बच्चों को क्रिशमस दिवस के बारे मे बताते हुये सर्व धर्म सम्भाव की बात करते हुये कहा कि हमे सभी धर्मो का आदर करना चाहिए! अपना देश अनेकता मे एकता का प्रतीक आदि काल से रहा है!!!
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण ,प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव, प्राचार्य त्रिपुरेश पांडेय, प्रदीप ,दीपक , विनय गुप्ता , अनुभव, शिल्पी, अभयदीप ,अभय चौहान , ललित पाठक, मंदाकिनी अग्रवाल ,तनिशा, अखिल प्रताप, आदिल, अभिषेक आदि मौजूद थे!!!



एक टिप्पणी भेजें