मोटर साइकिल चोरी
अलीगंज- नगर के मोहल्ला बालकिशन से अज्ञात चोरों ने एक मोटर साइकिल को चोरी कर लिया। घटना की प्राथमिकी हेतु तहरीर पीडित द्वारा कोतवाली में दी गई है। मोहल्ला बालकिशन निवासी सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता बुधवार को अपनी हीरो डीलक्स मोटर साइकिल सं0 यूपी 52डब्लू-5465 घर के बाहर खडी तभी अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया।
एक टिप्पणी भेजें