ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सिकंदराराऊ तहसील अध्यक्ष बने पत्रकार गौरव पचौरी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई तहसील सिकंदराराऊ में पत्रकार गौरव पचौरी को सिकंदराराऊ तहसील का अध्यक्ष बनाया गया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव गोविंद चौहान ने सिकंदराराऊ तहसील में पत्रकार गौरव पचौरी को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही सिकंदराराऊ तहसील की 1 सप्ताह के अंदर कमेटी घोषित करने के लिए कहा है। गौरव पचौरी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई तहसील सिकंदराराऊ का अध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है।
गौरव पचौरी ने कहा कि मैं संगठन में पूर्ण तरीके से अपने पद का निर्वहन करूंगा। अगर हमारे पत्रकार को कोई दिक्कत होती है तो में उसका पूरा साथ दूँगा।


एक टिप्पणी भेजें