एडीएम ने किया तहसील का निरीक्षण, सफाई के लिए दिए निर्देश

 एडीएम ने किया तहसील का निरीक्षण, सफाई के लिए दिए निर्देश

अलीगंज- अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने नवीन तहसील स्थित रिकार्ड रूम, संग्रह अमीन कार्यालय एवं खाद्य एवं रसद विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम में फाइलों में गंदगी देखी तो अधीनस्थ को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। 

शुक्रवार को दोपहर बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सर्वप्रथम रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि फाइलों में मिटटी की मोटी परत जम चुकी है और फाइलें अव्यवस्थित है। इस पर उन्होंने रिकार्ड रूम प्रभारी का फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। 

वहीं संग्रह अमीन कार्यालय में उन्होंने संग्रह अमीनों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूलें, कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम ने खाद्य एवं रसद आपूर्ति कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नया एवं सुधरवाने आने वाले व्यक्तियों का काम करे। यूनिट बढाने एवं घटाने को भी प्राथमिकता से किया जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि पात्र व्यक्तियों को बार-बार न भगाया जाए और समय से कार्य किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार एवं तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2