सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणिताचार्य संख्याओं के जादूगर रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणिताचार्य संख्याओं के जादूगर रामानुजन की जयंती पर गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन

सिकंदराराऊ

 स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में  गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध गणिताचार्य संख्याओं के जादूगर रामानुजन की जयंती पर गणित एवम विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भैया बहिनों ने गणित और विज्ञान के बहुत ही सुंदर और मनमोहक प्रदर्श बनाये। जिसमें गणित के प्रदर्श क्विज बोर्ड, वर्ग मशीन, संगणक, क्षेत्रमिति क्विज 

बोर्ड, सांख्यिकी और विज्ञान प्रदर्श में  मानव ह्रदय, ज्वालामुखी, पवनचक्की, मानव कंकाल तंत्र ,गति के प्रकार, आर्मी सेफ्टी सिस्टम  के मॉडल प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विनोद गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार और समस्त आचार्य उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल में राजेंद्र मोहन सक्सेना, सी.पी.सिंह , रामवीर सिंह ,रोहित , लविका अनमोल, कृष्णचन्द्र प्रवक्ता गणित,शैलेन्द्र प्रवक्ता रसायन विज्ञान, विजेंद्र आदि विद्वान रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2