दहेज में बाइक व नगदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
कस्बा पुरदिलनगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज में बाइक व नगदी की मांग पूरी न होने पर फांसी पर लटका कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में पिलुआ एटा निवासी युवक ने मृतका के ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बंटी पुत्र रन सिंह निवासी गांव नगला अरेहर थाना पिलुआ जनपद एटा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसने अपनी 21 वर्षीय बहन अंगूरी देवी की शादी 1 वर्ष पूर्व तेजवीर निवासी मोहल्ला जलेसरी गेट पुरदिलनगर के साथ की थी। उसकी बहन की हत्या फांसी पर लटकाकर ससुरालीजनों ने 3 लाख व बाइक की मांग पूरी न होने के कारण कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


एक टिप्पणी भेजें