सिकंदराराऊ में हिंदू मुस्लिम एकता एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन
गुरुवार को धूमधाम के साथ नगर में हर वर्ष आयोजित होने वाली हिंदू-मुस्लिम एकता एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। आयोजकों ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सिकंदराराऊ में प्रतिवर्ष ईदगाह रोड पर दिसम्बर से जनवरी के मध्य तक हिन्दू-मुसलिम एकता प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता है। प्रदर्शनी में अनेक प्रकार के घरेलू सामान की दुकानों के अलावा विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की दुकानें भी लगती हैं। इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिये सर्कस, खेल-तमाशें, झूले, डिस्को-डांस का आयोजन किया जाता है। लगभग एक माह तक नगर में उत्सव का माहौल रहता है।
इस अवसर पर बाबर सिद्दीकी, मुवीन अंसारी, लोकेश तोमर, अदनान सिद्दीकी, चाहत अली ,दुष्यंत यादव आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें