अज्ञात कारणों से कटी नहर सैकड़ों बीघा फसल हुई जल मग्न
अलीगंजएटा के राजा का रामपुर: थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर में सुबह 6:00 बजे के करीब नहर कटने से 125 बीघा से ज्यादा फसल जलमग्न हो गई जिसकी वजह से गेहूं तंबाकू और सरसों की फसल नष्ट हो गई। गांव के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर कटने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले 4 अक्टूबर को नहर करने से 5 गांव की 43 सौ बीघा से ज्यादा फसल नष्ट हो गई थी जिसका मुआवजा अभी तक किसी भी किसान को नहीं मिल पाया है जबकि लेखपाल द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है। आपको बता दें 4 अक्टूबर को नहर करने से फसलों के हुए नुकसान के बारे में ऐई सिंचाई विभाग द्वारा चूहों को दोषी ठहराया गया था जिसकी जांच उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई थी लेकिन अभी तक ना जांच पूरी हो पाई है नाही किसानों को मुआवजा मिल पाया है। वही नहर कटान के मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विल्सड पछायां चंद शेखर पांडे ने जेई सिंचाई विभाग को अपने लेटर पैड पर सींचपाल और पर्यवेक्षक आफाक हुसैन के अपने कार्य क्षेत्र में नहीं पहुंचने को लेकर शिकायत की है। सूचना मिलने पर नायाब तहसीलदार विक्रम सिंह लेखपाल पवन वीर सिंह मौके पर पहुंचे और नहर के कटान को बंद कराया।

एक टिप्पणी भेजें