अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित
अतिथियो एवं विद्यार्थियों ने भारत रत्न को किया नमन
अलीगंज- उत्तर प्रदेश जैन शोध संस्थान के तत्वावधान में नगर के डीएवी इण्टर कालेज के सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आयोजक मण्डल द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया।विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामप्रकाश शरद गुप्ता साडी संसार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि विपक्ष में बैठने के बाद भी सत्ता पक्ष उनको सम्मान देता था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को मजबूती प्रदान करने के लिए विश्व विरादरी के विरोध की परवाह न करते हुए भारत को परमाणु सम्पन्न देश बनाया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक मण्डल के डा0 योगेन्द्र चन्द्र जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आजादी अमृत महोत्सव एवं अनेकात सिद्वांत पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त कियां
विशिष्ट अतिथि डा मुकेश चन्द्र जैन, योगेश चन्द्र जैन, दिनेश चन्द्र दीक्षित, परम सिंह, धीरज सिंह, गोपाल शर्मा, सूर्यकांत गुप्ता, श्रीमती मंदाकिनी अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कौस्तुम यादव, दक्षिता सिंह, अंकित, दीप्ती, माइकल यादव, मधु जैन विकास शर्मा विनोद जैन, पिंटू जैन, रिंकू गुप्ता, मनोज जैन, धीरज जैन सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोग एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें