हजारों नम आखों ने दी शहीद को अन्तिम विदाई

 हजारों नम आखों ने दी शहीद को अन्तिम विदाई

अलीगंज- बीते तीन दिन पूर्व सिकिम में शहीद हुए जनपद एटा के तहसील अलीगंज के ग्राम ताजपुर अददा के शहीद जवान को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्वांजलि अर्पित की। पूरे गांव का माहौल पूरी तरह से गम में था। गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। 


ग्राम ताजपुर अददा निवासी भूपेन्द्र सिंह राठौर पुत्र सुरेन्द्र सिंह जो कि भारतीय सेना के मुख्यालय सिक्किम में तैनात थे। वह अपनी बटालियन के साथ सेंटर से अपने कैम्प जा रहा थो इसी दौरान सेना का वाहन अनियंत्रित होकर 14 हजार फीट की गहरी खाई में गिरने से वाहन में सवार 16 सैनिक शहीद हो गए थे। शहीद को श्रद्वांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में हुजूम उमड पडा। अलीगंज नगर सहित आसपास के हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। प्रातः से लेकर दोपहर तक लोगों का गांव में हुजूम बना रहा है।

शहीद के आवास पर पहुंचे संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ठा0 जयवीर सिंह, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह, एडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार राकेश सिहं, गजेन्द्र सिंह चौहान बबलू, पूर्व जिलाधिकारी अवधेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव, अभिषेक गोपाल शर्मा, कुशलपाल सिंह, अमरीष सिंह राठोर, भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, डा0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सिंपल सिंह, ओमवीर सिंह, सूरज राठौर, जितेन्द्र प्रताप सिंह जीतू, कुलदीप सिंह, नीलू राठौर सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2