पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ और पुर्दिलनगर में पैदल गस्त करके लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

 पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ और पुर्दिलनगर में पैदल गस्त करके लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सिकंदराराऊ

 पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय द्वारा शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर में मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा सिकन्द्राराऊ के मुख्य बाजारों व स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई । साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह मार्केट आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर पुलिस में परिवार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से व थाने पर नियुक्त कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु सामूहिक भोज  का आयोजन कराया गया। जहाँ पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वंय अपने हाथो से अधिकारी, कर्मचारी गणो को प्रेम स्नेह के साथ भोजन परोसा गया तथा साथ में रात्रि भोजन भी किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2