दो बाइकों की भिड़ंत में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
5 दिन पूर्व अलीगढ़ रोड पर केजीएन कॉलेज के पास दो बाइकों की भिड़ंत में घायल व्यक्ति की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई । जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की रिपोर्ट मोटरसाइकिल के अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
श्यामवीर सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी गांव सराय माजरा महामाई सलामत नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 दिसंबर को शाम 7:30 बजे वह अपने भाई ओमवीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सिकंदराराऊ से गांव के लिए जा रहा था। जैसे ही वे केजीएन कॉलेज के सामने जीटी रोड पर पहुंचे तभी एक अन्य मोटरसाइकिल ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे ओमवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को ओमवीर सिंह की मृत्यु हो गई । मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें