कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन

 कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन

सिकंदराराऊ

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा के पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष मोहित बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, डॉ पुष्पा देवी, डॉ एस. आर सिंह, डॉ एस.के  रावत व डॉ जगदीश मिश्रा ने इस अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। जनपद में उत्कृष्ट खेती करने वाले कृषकों एवं कृषक महिलाओं को सम्मानित किया गया । जिनमें प्रमोद कुमार कुशवाहा को जैविक सब्जी उत्पादन, हरिओम शर्मा को चाइनीज सफेद बैंगन,  एस. के सिंह को प्राकृतिक खेती,  चंद्रपाल सिंह को गेहूं की खेती,  वीरेश कुमार को मसूर की खेती,  रामस्वरूप सिंह को आलू की खेती, गुड्डी देवी फल संरक्षण, अनीता कुमारी सब्जी उत्पादन, सुमन कुमारी अचार उत्पादन, पार्वती देवी दुग्ध उत्पादन व अवधेश सिंह गेहूं उत्पादन को कृषि उत्पादन में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2